नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय संकेतों में नरमी के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज दबाव के साथ कारोबार खत्म हुआ है. बीएसई लार्जकैप और मिडकैप शेयरों में तेजी के साथ बंद मिला लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. आज के कारोबर के बाद निफ्टी 8880 के नीचे रहा जबकि सेंसेक्स 28750 के करीब जाकर बंद हुआ है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार में बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 69.56 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 28,743 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17.10 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 8,879 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार में बाजार में मिलाजुला सेक्टोरियल रुख देखा गया. मीडिया, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में हरे निशान के साथ बढ़त पर कारोबार बंद हुआ है और बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और एफएमसीजी में गिरावट के साथ बंद मिला है. रियल्टी शेयरों में 1.21 फीसदी की बड़ी तेजी रही और मीडिया शेयर 0.91 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक 0.73 फीसदी और इंफ्रा शेयरों में 0.75 फीसदी की उछाल के साथ बंद मिला है. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा एनर्जी शेयर 0.86 फीसदी नीचे बंद हुए हैं.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 20 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ जबकि 30 शेयर गिरावट के लाल निशान में बंद हुए हैं. चढ़ने वाले शेयरों में बीएचईएल 6.09 फीसदी और भारती एयरटेल 3.61 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. एशियन पेंट्स 2.38 फीसदी और यस बैंक 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. हिंडाल्को 1.96 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 1.52 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब हुए हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम 3.36 फीसदी और बीपीसीएल 2.72 फीसदी नीचे बंद हुए. कोल इंडिया में 2.47 फीसदी और टेक महिंद्रा में 1.74 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है. बजाज ऑटो 1.57 फीसदी और एनटीपीसी 1.47 फीसदी टूटकर बंद हुए है.