शेयर बाजार में उछालः सेंसेक्स 31,000 के पार, निफ्टी 9100 के ऊपर
शेयर बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है. शुरुआती ट्रेड में ही सेंसेक्स 31,000 के पार चला गया है.
![शेयर बाजार में उछालः सेंसेक्स 31,000 के पार, निफ्टी 9100 के ऊपर Market is Showing uptrend, Sensex jumps, Nifty surges शेयर बाजार में उछालः सेंसेक्स 31,000 के पार, निफ्टी 9100 के ऊपर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/17173339/Sensex-Building.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आज बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में करीबव 400 अंकों की बढ़त देखी गई और सेंसेक्स ने 31,000 का स्तर पार कर लिया था. वहीं निफ्टी में 1.2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.
क्या है बाजार का हाल सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 322.95 अंक यानी 1.05 फीसदी की तेजी के बाद 31,001 पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 88.60 अंक यानी 0.98 फीसदी की उछाल के साथ 9,127.85 पर कारोबार कर रहा था.
बैंक निफ्टी की तेजी से मिला सहारा बैंक निफ्टी में भी आज जबरदस्त तेजी दिख रही है जिसके दम पर बाजार को ऊपर चढ़ने में सहारा मिल रहा है. आज बैंक निफ्टी 267.85 अंक यानी 1.55 फीसदी की उछाल के साथ 17546.75 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी में दिखी तेजी निफ्टी में आज अच्छी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और इसके 50 में से 43 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और सिर्फ 7 शेयरों में गिरावट है.
चढ़ने वाले शेयर निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो जेएसडब्ल्यू स्टील 5.78 फीसदी ऊपर है और आईटीसी 4.08 फीसदी चढ़ा है. इंडसइंड बैंक में 3.68 फीसदी की तेजी है और हिंडाल्को में 3.20 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.90 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.
गिरने वाले शेयर भारती एयरटेल 3.30 फीसदी गिरा है और टीसीएस 1.67 फीसदी फिसला है. हीरो मोटोकॉर्प 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है और जी लिमिटेड 0.64 फीसदी नीचे है. इसके अलावा कोटक बैंक 0.36 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें
भारती एयरटेल में प्रमोटर कंपनी भारती टेलीकॉम एक अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचेगी, आज होगी ब्लॉक डील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)