नई दिल्लीः दो दिन की लगातार तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार खुला है. दरअसल विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों का असर घरेलू बाजार पर देखा जा रहा है और एशियाई बाजार भी आज टूटे हैं.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में शुरुआत में ही सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा था और निफ्टी 9422 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 334.31 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 31,866.28 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 9,407.85 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी का हाल
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 8 शेयरो में तेजी देखी जा रही है और 41 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
बैंक निफ्टी की स्थिति
बैंक निफ्टी में भारी-भरकम गिरावट देखी जा रही है और ये 256.55 अंक यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 18,913 पर कारोबार कर रहा है.
चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो भारती इंफ्राटेल 3.38 फीसदी ऊपर है और ग्रासिम 2.56 फीसदी चढ़ा है. सिप्ला 1.03 फीसदी, बीपीसीएल 0.60 फीसदी और सन फार्मा 0.29 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों में जी लिमिटेड 2.91 फीसदी टूटा है और बजाज फाइनेंस 2.45 फीसदी नीचे है. आयशर मोटर्स 2.31 फीसदी, हिंडाल्को 1.88 फीसदी और टीसीएस 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
आज आएंगे देश की जीडीपी के आंकड़े, वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक विकास दर में भारी गिरावट का अनुमान