नई दिल्लीः कल गणेश चतुर्थी और उसके बाद शनिवार-रविवार होने के चलते अगले 3 दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. लिहाजा इस लंबे वीकेंड से पहले आज स्टॉक मार्केट भी सुस्ती के मूड में दिखा. आज सेंसेक्स और निफ्टी की एकदम सपाट चाल के बदौलत शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है.



Confirmed: 200 रुपये का नया नोट कल बाज़ार में आएगा, RBI का एलान


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 28.05 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,596 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.55 अंक यानी 0.05 फीसदी की सपाट चाल के साथ 9,857 पर जाकर बंद हुआ है.


सरकारी बैंकों के विलय के लिए सरकार ने बढ़ाया मजबूत कदम


क्यों रही बाजार की चाल सपाट
आज एशियाई बाजारों में तेजी दिखी पर कल अमेरिकी बाजारों की बड़ी गिरावट के चलते सुबह से घरेलू बाजार के लिए भी अच्छे सेंटीमेंट नहीं थे. वहीं पूरे दिन किसी अच्छी खबर के न आने के चलते बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव ही जारी रहा. जहां लंबे वीकेंड से पहले आज एफआईआई ने बिकवाली की स्ट्रेटेजी अपनाई. वहीं लार्जकैप शेयरों में ज्यादा खरीदारी न होने से बाजार में बड़ा उछाल नहीं देखा गया. मिडकैप-स्मॉलकैप के मुकाबले लार्जकैप शेयरों में मामूली तेजी रही. इन्हीं सब के मिलेजुले असर से आज स्टॉक मार्केट में सुस्त माहौल बना रहा.


क्या 2000 रुपये का नोट जल्द होने वाला है बंद? जानें खुद वित्त मंत्री ने जो कहा !


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज की ट्रेडिंग में मिलाजुला सेक्टोरियल कारोबार देखा गया है. बैंक निफ्टी, एफएमसीजी, निजी बैंक, मीडिया, रियलटी और एनर्जी शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 0.60 फीसदी की गिरावट रियलटी और 0.32 फीसदी की गिरावट एनर्जी सेक्टर में दर्ज की गई है. निजी बैंक में 0.20 फीसदी, बैंक निफ्टी में 0.18 फीसदी की कमजोरी रही. मीडिया शेयर 0.28 फीसदी टूटे, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.16-0.16 फीसदी की सुस्ती पर कारोबार बंद हुआ. हालांकि फार्मा शेयरों में जबर्दस्त 3.32 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और पीएसयू बैंकों में 0.7 फीसदी की तेजी रही. मेटल शेयर करीब आधा फीसदी ऊपर और ऑटो शेयर 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे.




निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में सें 23 शेयरों में गिरावट के साथ और 26 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. विप्रो का शेयर सपाट बंद हुआ. चढ़ने वाले शेयरों में आज फार्मा शेयरों का बोलबाला रहा. अरबिंदो फार्मा 4.80 फीसदी, ल्यूपिन 4 फीसदी और सिप्ला 2.93 फीसदी की उछाल पर बंद हुए हैं. सन फार्मा 2.71 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.42 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए हैं. इंफोसिस 2.09 फीसदी और मारुति करीब 1.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज एचसीएल 1.57 फीसदी, एसीसी 1.38 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बजाज ऑटो और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 1.04 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है. एशियन पेंट्स 0.88 फीसदी और बॉश का शेयर 0.83 फीसदी नीचे बंद हुए हैं.