नई दिल्लीः घरेलू बाजार में कमजोरी का सिलसिला जारी है और शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ है. ग्लोबल बाजारों की गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी देखा गया और स्टॉक मार्केट सुस्ती के साथ बंद हो पाया है.

कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार के दौरान बाजार बंद होते समय बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 71.07 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 33,703.59 पर बंद हुआ है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 18.00 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 10,360.40 पर जाकर बंद हुआ है.

सेक्टोरियल इंडेक्स
आज आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और निजी बैंकों में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मेटल शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए और पीएसयू बैंक आज 0.8 फीसदी ऊपर रहे.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 22 शेयर गिरावट के साथ और 27 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. एक एचडीएफसी का शेयर सपाट बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर में अंबुजा सीमेंट 3.16 फीसदी, वेदांता 2.70 फीसदी और कोल इंडिया 1.83 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एमएंडएम 2.16 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.82 फीसदी और अरबिंदा फार्मा 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.