नई दिल्लीः आज एक बार फिर ग्लोबल संकेतों के खराब रहने की वजह से एशियाई बाजारों समेत भारतीय बाजार भी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद मिला और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है.

कैसी रही बाजार की चाल
आज बाजार बंद होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 407.40 अंक यानी 1.18 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 34,005.76 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 121.90 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 10,454.95 पर जाकर बंद हुआ है.



सेक्टोरियल इंडेक्स
मेटल और रियलटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 1.81 फीसदी की गिरावट निजी बैंकों में देखी गई है और फाइनेंशियल सर्विसेज 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज गिरावट का आलम ये रहा कि 12 शेयरों को छोड़कर निफ्टी के 38 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 2.24 फीसदी, सिप्ला 2.18 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.95 फीसदी और ल्यूपिन 1.11 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यस बैंक 2.96 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है. अरबिंदो फार्मा 2.33 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.22 फीसदी, एसबीआई 2 फीसदी और इंफोसिस 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.