नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज एक समय 1000 अंकों के करीब गिरावट देखी गई जिसके चलते बाजार में हडकंप मच गया. डीएचएफएल और यस बैंक के शेयरों में आई भारी गिरावट के चलते बाजार ने गोता लगाया और निवेशकों में अफरातफरी मच गई. हालांकि बाजार में तुरंत ही थोड़ी रिकवरी आई और 900 अंक उबरने के बाद शेयर बाजार में कारोबार बंद होते होते गिरावट सीमित रही. आज की गिरावट के चलते दलाल स्ट्रीट में निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये डूब गए.
कैसी रही बाजार की चाल
कारोबार बंद होते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 279.62 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 36,841.60 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 91.25 अंक यानी 0.81 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 11,143.10 पर जाकर बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में भारी गिरावट
आज के कारोबार में यस बैंक और डीएचएफल के शेयर के जबर्दस्त गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा. आरबीआई ने यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक करने के फरमान के बाद आज यस बैंक के शेयर में 34 फीसदी तक की भारी गिरावट देखी गई. इस शेयर में आज लिस्टिंग के बाद से सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. यस बैंक का मार्केट कैप 73,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था जो आज के कारोबार की गिरावट के बाद 25,000 करोड़ रुपये से नीचे आ गया. सिर्फ आज की गिरावट से यस बैंक के निवेशकों के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ और इंवेस्टर्स के करीब 22,000 करोड़ रुपये डूब गए.
डीएचएफएल
इसके अलावा डीएचएफएल (दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) के शेयरों को लेकर उड़ी एक अफवाह के चलते आज शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर तक गिर गया और इसमें एक समय 57.42 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके चलते इसका मार्केट कैप करीब 10,000 करोड़ रुपये तक घट गया था. आज कारोबार बंद होते समय डीएचएफएल का शेयर 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. डीएचएफएल के शेयर के अलावा आज एनबीएफसी और फाइनेंसिंग कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई जिसने मुख्य रूप से बाजार को डुबाने का काम किया.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ और सबसे ज्यादा गिरावट रियलटी शेयरों में देखी गई और ये 3.51 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके बाद निजी बैंक शेयरों में 3.45 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. फार्मा शेयर 2 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं और आईटी शेयरों में 1.43 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 27 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यस बैंक 29.46 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.5 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ और बजाज फाइनेंस 4.27 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हो पाया है. यूपीएल में 3.80 फीसदी और कोटक बैंक में 3.42 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल और बीपीसीएल 3-3 फीसदी की तेजी पर बंद हुए. आईओसी में 2.70 फीसदी, हिडाल्को में 2.25 फीसदी और एचपीसीएल में 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद देखा गया.