नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों के संभलने के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ है. आज दिन के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में तेजी लौटती दिखी थी पर बैंकिंग शेयरों की बड़ी गिरावट ने बाजार को ऊपर जाने का मौका नहीं दिया. बाजार जब ऊपर जा रहा था तब निफ्टी में 10,590 तक के ऊपरी स्तर दिखे थे पर कारोबार खत्म होते-होते निफ्टी करीब 90 अंक नीचे आ गया और 10,500 तक नीचे आकर बंद हुआ.
कैसी रही बाजार की चाल
आज कारोबार बंद होते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 144.52 अंक यानी 0.42 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 34,155.95 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 38.85 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 10,500.90 पर जाकर बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में गिरावट
कल आरबीआई की बैंकों के एनपीए को लेकर नियम सख्त करने की खबरों के बाद आज शेयर बाजार में गिरावट रही. बैंकिंग शेयरों की कमजोरी ने बाजार को नीचे खींचने का काम किया है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में रियलटी, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. पीएसयू बैंकों में 4.78 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बैंक निफ्टी में 1.40 फीसदी की गिरावट देखी गई है और निजी बैंकों में 1.16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले/चढ़ने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 14 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और बाकी 36 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3.07 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.99 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 1.80 फीसदी, भारती एयरटेल 1.67 और रिलायंस 1.47 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यस बैंक 4.8 फीसदी, एसबीआई 4.59 फीसदी, एक्सिस बैंक 4 फीसदी, ओेनजीसी 3.38 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 3.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.