बाजार में जश्न जारीः सेंसेक्स 235 अंक ऊपर, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के पास बंद
सेंसेक्स 235.06 अंक यानी 0.70 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 33,836 पर बंद होने में कामयाब रहा. वहीं निफ्टी 74.45 अंक यानी 0.72 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 10,463.20 पर बंद हुआ.
नई दिल्लीः बाजार में आज शानदार तेजी के साथ बंद मिला और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के नजदीक जाकर बंद होने में कामयाब रहा. बाजार की तेजी का आलम ये रहा कि सेंसेक्स और निफ्टी ने 0.75 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार बंद किया. निफ्टी 10,500 के करीब चला गया और सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के बाद 33800 का अहम स्तर पार कर लिया.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 235.06 अंक यानी 0.70 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 33,836 पर बंद होने में कामयाब रहा. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 74.45 अंक यानी 0.72 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 10,463.20 पर बंद हुआ.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज के कारोबार में बैंक निफ्टी और निफ्टी मिडकैप भी रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 17,356 पर, निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.5 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 20,421.75 पर बंद होने में कामयाब रहे. वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 18,528 पर बंद हुए.
वहीं ऑटो सेक्टर 3.48 फीसदी की विशाल बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. कंज्यूमर ड्यरेबल्स में 2 फीसदी और मेटल शेयरों में 1.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ और बाकी 11 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1.47 फीसदी और इंफोसिस में 0.98 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 5.77 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 4.79 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे. वहीं यूपीएल 3.94 फीसदी की बड़ी तेजी पर बंद हुआ और टाटा मोटर्स 3.63 फीसदी ऊपर बंद हुए. वहीं आयशर मोटर्स 3.21 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे.