नई दिल्लीः नए हफ्ते की शुरुआत में भारतीय बाजार में आज धमाकेदार तेजी आई और निफ्टी 10,000 के पार हो गया था लेकिन सुस्त ग्लोबल संकेतों के चलते निफ्टी कारोबार के आखिर में 10,000 के नीचे ही बंद हुआ है. आज बाजार में शुरुआती कारोबार में उछाल देखा गया था पर दिन खत्म होते-होते बाजार मामूली तेजी पर ही बंद होने में कामयाब रहा.
क्यों आई आज बाजार में कमजोरी
आज के कारोबार के दौरान निवेशकों ने खरीदारी को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया क्योंकि कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले बाजार में सतर्क रुख देखा गया. वहीं आज ज्यादातर एशियाई बाजारों के बंद रहने से भी बाजार को तेजी के लिए कोई संकेत नहीं मिला. 22 सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी में 10 हजार से ऊपर के स्तर देखे गए लेकिन ट्रेडर्स का ज्यादा सपोर्ट न मिलने की वजह से ये इस अहम स्तर से नीचे आ गया.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 32.67 अंक यानी 0.10 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 31,846.89 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9.05 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 9988.75 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज ऑटो, इंफ्रा, एनर्जी, सीपीएसई और पीएसयू बैंक सेक्टर में गिरावट देखी गई. हालांकि रियलटी शेयरों की 2.33 फीसदी की उछाल के चलते बाजार को सपोर्ट भी मिला है. ऑटो और पीएसयू बैंकों में मामूली गिरावट रही लेकिन एनर्जी शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इंफ्रा शेयर 0.36 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. मीडिया शेयरों में 1.06 फीसदी की बड़ी गिरावट रही और एफएमसीजी शेयर 0.6 फीसदी टूटे.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ और बाकी के 27 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में यस बैंक 1.69 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.5 फीसदी, कोल इंडिया 1.46 फीसदी, डॉ रेड्डीज 1.43 फीसदी और एचयूएल 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हो पाए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अरबिंदो फार्मा 2.21 फीसदी, ओेनजीसी 1.75 फीसदी, पावर ग्रिड 1.73 फीसदी, गेल 1.60 फीसदी और बीपीसीएल 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हो पाए है.