नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिली. सेंसेक्स ने आज तिहरा शतक लगाया और सेंसेक्स अब तक के सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर यानी पहली बार 37,000 के पार बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी में भी रिकॉर्ड ऊंचाई देखी गई है और ये 112 अंक चढ़कर 11200 के पार बंद होने में कामयाब रहा है. लगातार पांचवे दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में बताया जा रहा है कि निवेशकों ने आज के कारोबार के दौरान 1.24 लाख करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है.
क्यों आई बाजार में तेजी
दरअसल कंपनियों के पहली तिमाही के अच्छे नतीजों और अच्छे ग्लोबल संकेतों से आज घरेलू बाजार को सहारा मिला है. इसके अलावा आज वायदा बाजार की एक्सपायरी भी थी जिसके चलते निवेशकों ने शॉर्टकवरिंग की और इसके बाद अच्छी खरीदारी के दम पर बाजार एतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की अच्छी तेजी से भी बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है.
कैसा रहा बाजार
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 352.21 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 37,336.85 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 111.05 अंक यानी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 11,278.35 पर जाकर बंद हुआ है.
कैसे रहे सेक्टोरियल इंडेक्स
पीएसयू बैंकों को छोड़कर आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 2.37 फीसदी की तेजी एफएमसीजी शेयरों में देखी गई और मेटल शेयरों में भी करीब 2 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. एनर्जी शेयरों में 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड बंद हुआ है. गिरने वाले सेक्टर में पीएसयू बैंकों में 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 15 शेयरों में ही कमजोरी के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है जबकि 35 शेयरों में तेजी के हरे निशान में कारोबार रहा. निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी 5 फीसदी और आईओसी 4.12 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए. इसके अलावा टाटा मोटर्स 3.89 फीसदी और हिंडाल्को 3.61 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ और बजाज फाइनेंस 1.57 फीसदी नीचे बंद हुआ है. अदानी पोर्ट्स 1.08 फीसदी और टीसीएस 1.07 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा कोल इंडिया का शेयर 0.85 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है.