नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और सेंसेक्स निफ्टी में हल्की उछाल के साथ ट्रेडिंग खत्म हुई. आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, रियलटी और मेटल शेयरों में अच्छी बढ़त के चलते बाजार को सहारा मिला. निफ्टी में हल्की तेजी के बाद 10400 का स्तर पार हो गया और सेंसेक्स में करीब 100 अंकों के आसपास की तेजी देखने को मिली है. वहीं छोटे और मझोले शेयरों की तेजी की बदौलत भी बाजार ऊपरी स्तरों पर बंद हो पाया है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 91.71 अंक यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 33,880 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 22.90 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 10,402.25 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है.



सेक्टोरियल इंडेक्स
हफ्ते के दूसरे दिन के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखा गया है. ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं मेटल शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार दर्ज किया गया. रियलटी शेयरों में आज 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ बंद मिला है और निजी बैंकों में 0.82 फीसदी की बढ़त रही. इंफ्रा शेयरों में आज भी अच्छी मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है और ये शेयर 0.88 फीसदी की ऊपरी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है और बाकी 24 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 5.43 फीसदी, हिंडाल्को 3.91 फीसदी, टाटा स्टील 2.94 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 2.80 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हो पाए हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज बजाज फिनसर्व में 2.45 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और हीरो मोटोकॉर्प 2 फीसदी नीचे बंद हुआ है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.62 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हो पाया है और टाटा मोटर्स 1.35 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है. बजाज फाइनेंस में 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है.


ICICI बैंक वीडियोकॉन लोन: वित्त मंत्रालय ने कहा, चंदा कोचर के कार्यकाल पर फैसला लेना रिजर्व बैंक का अधिकार
पीएनबी घोटाले की जांच की निगरानी नहीं कर सकते: SC
भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें रेलवे, बैंकों के खिलाफ: सीवीसी