नई दिल्लीः जहां ग्लाबल बाजारों में आज कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है वहीं आज वैश्विक संकेतों को दरकिनार करते हुए भारतीय बाजार में हल्की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की ऊछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और निफ्टी भी हल्की तेजी पर बंद होने में कामयाब रहा है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 165.87 अंक यानी 0.48 फीसदी की उछाल के साथ 34,616.64 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 29.65 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 10,614 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आईटी, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और मेटल शेयर 1.92 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. मीडिया शेयरों में 1.68 फीसदी और पीएसयू बैंकों में 1 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे अच्छी 2.10 फीसदी की बढ़त एनर्जी शेयरों में देखी गई है. फाइनेंशियल सर्विसेज 0.65 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में गिरावट के साथ और बाकी 27 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. एक मारुति का शेयर सपाट बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस 3.64 फीसदी, यस बैंक 3.5 फीसदी और बजाज फिनसर्व 2.52 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. एमएंडएम में 1.73 फीसदी की मजबूती के साथ बंद मिला है. आईसीआईसीआई बैंक 1.68 फीसदी की बढ़त दिखाकर बंद होने में कामयाब रहा है.
गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 7.37 फीसदी और विप्रो 3.5 फीसदी की सुस्ती पर बंद हुए हैं. इंफोसिस 2.80 फीसदी और टेक महिंद्रा 2.75 फीसदी नीचे बंद हुए हैं.