कोरोना महामारी के दौरान MSME की बाजार हिस्सेदारी फिसली, क्रिसिल ने रिपोर्ट जारी कर दी जानकारी
Crisil Report: कोरोना महामारी के दौरान 25 फीसदी सूक्ष्म, लघु और मझोले (MSME) उपक्रमों ने अपनी तीन फीसदी बाजार हिस्सेदारी बड़ी कंपनियों से गंवाई है.
![कोरोना महामारी के दौरान MSME की बाजार हिस्सेदारी फिसली, क्रिसिल ने रिपोर्ट जारी कर दी जानकारी Market share of 25 percent MSMEs declined by three percent during the pandemic said Crisil कोरोना महामारी के दौरान MSME की बाजार हिस्सेदारी फिसली, क्रिसिल ने रिपोर्ट जारी कर दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/f20b086334c7467164e3ea8fb665e616_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crisil Report: कोरोना महामारी के दौरान 25 फीसदी सूक्ष्म, लघु और मझोले (MSME) उपक्रमों ने अपनी तीन फीसदी बाजार हिस्सेदारी बड़ी कंपनियों से गंवाई है. सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के रिसर्च डिपार्टमेंट ने 47 लाख करोड़ रुपये के राजस्व वाले 69 क्षेत्रों और 147 क्लस्टर के एमएसएमई के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट जारी की है.
रिपोर्ट में दी जानकारी
आपको बता दें यह राशि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 25 फीसदी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण एक-चौथाई से अधिक सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों की बाजार हिस्सेदारी तीन प्रतिशत से अधिक घट गई.
जानें क्या बोले क्रिसिल के निदेशक
इसके अलावा एमएसएमई क्षेत्र (MSME Sector) की आधी कंपनियों को बाजार में हिस्सेदारी के साथ अपने परिचालन लाभ में कमी का सामना करना पड़ रहा है. क्रिसिल के निदेशक पूषन शर्मा ने कहा है कि बड़ी स्तर की कंपनियों ने अपनी वैश्विक उपस्थिति का लाभ उठाते हुए कच्चा माल जुटा लिया और सूक्ष्म, लघु और मझोले स्तर के कारोबारियों का एक बड़ा हिस्सा हासिल कर लिया.
छोटी कंपनियों पर पड़ा असर
आगे शर्मा ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में बाधा के कारण कीटनाशक बनाने वाली छोटी कंपनियों पर असर पड़ा है. वहीं, महामारी के दौरान स्वच्छता को ध्यान रखते हुए लोगों ने खुले तेल की खरीदारी कम की, जिससे खाद्य तेलों की छोटी और मध्यम स्तर की कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी कम हो गई.
यह भी पढ़ें:
IRCTC Tour Package: गर्मियों में ले हिमालय घूमने का मजा, फ्री में होगी रहने की सुविधा, चेक करें पूरी डिटेल्स
SBI के करोड़ों खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, फोन में तुरंत सेव कर लें ये नंबर, होगा बड़ा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)