बाजार में आई बड़ी गिरावटः सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटकर 31,138 पर बंद
![बाजार में आई बड़ी गिरावटः सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटकर 31,138 पर बंद Market Shown Big Decline Sensex Crashed More Then 150 Points बाजार में आई बड़ी गिरावटः सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटकर 31,138 पर बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/20164318/bse-down-580x3581.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आज घरेलू शेयर बाजार की चाल में सुस्ती नजर आई. आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज गिरावट के साथ बंद हुआ है शेयर बाजार. हालांकि पूरे हफ्ते की बात की जाए तो सेंसेक्स में 0.3 फीसदी की मामूली तेजी और निफ्टी में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
क्यों आई आज बाजार में गिरावट आज बाजार की गिरावट के पीछे 2-3 मुख्य वजह बताई जा रही हैं. पहली वजह है कि 3 दिनों की लंबी छुट्टियों के चलते आज निवेशकों, ट्रेडर्स ने मुनाफावसूली की जिससे बाजार टूट गया. दूसरा ग्लोबल कमजोर संकेतों के चलत घरेलू बाजार को कोई सपोर्ट न मिलना भी बड़ी वजह रही है. वहीं कल अमेरिकी बाजारों की गिरावट और आज एशियाई बाजारों की सुस्ती के चलते भी स्टॉक मार्केट में नरमी रही. आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में कमजोरी हावी रही जिसने बाजार को नीचे खींचने का काम किया है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 152.53 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 31,138.21 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 55.05 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 9,574 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार के दौरान सेक्टोरियस इंडेक्स की बात करें तो फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज फार्मा शेयरों में 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं गिरने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट पीएसयू बैंकों में दर्ज की गई है. आज ऑटो शेयरों में 1.7 फीसदी की गिरावट देखी गई है वहीं रियलटी सेक्टर में 1.62 फीसदी की गिरावट रही है. मीडिया शेयरों में 1.44 फीसदी की कमजोरी रही और फाइनेंशियल शेयरों में 0.8 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 12 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 38 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 1.83 फीसदी, वेदांता 1.30 फीसदी और सन फार्मा में 1.09 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज अरबिंदो फार्मा 1.043 फीसदी की बढ़त पर और विप्रो करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बडौदा 2.66 फीसदी, आईओसी 2.35 फीसदी और आयशर मोटर्स 2.16 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है. हीरो मोटोकॉर्प 2.15 फीसदी, बॉश 2 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 1.99 फीसदी नीचे बंद हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)