नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार शुरुआत में कमजोरी के बावजूद आखिर में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. आज निचले स्तरों से खरीदारी के चलते बाजार में उछाल आया और मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी के सहारे से बाजार को ऊपर जाने में मदद मिली. वहीं आईटी शेयरों की तेजी से भी ट्रेडिंग को सपोर्ट मिला और बाजार मे बढ़त दर्ज की गई.


कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 141.27 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 33,844 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.05 अंक यानी 0.36 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 10,397 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान सेक्टरवार प्रदर्शन देखा जाए तो मिलाजुला रहा है. आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा 2.33 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और पीएसयू बैंकों में भी 1.10 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. एफएमसीजी शेयरों में 0.8 फीसदी की बढ़त रही. फार्मा शेयरों में करीब 2 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और मेटल शेयरों में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 4.14 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.54 फीसदी, टीसीएस 3.31 फीसदी, आईटीसी 1.82 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.80 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 6.36 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. हिंडाल्को 3.11 फीसदी और बजाज फाइनेंस 2.36 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. इंडसइंड बैंक 1.58 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.41 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.