नई दिल्लीः शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 52.49 अंकों की गिरावट के साथ 33,792.52 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 16.95 अंकों की कमजोरी के साथ 10,446.25 पर कारोबार करता देखा गया. हालांकि बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.85 अंकों की मजबूती के साथ 33,928.59 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,494.40 पर खुला.


कैसी है बाजार की चाल
सुबह 11.24 बजे एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 12.75 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 10,475.95 पर कारोबार कर रहा था और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 43.55 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 33,880.29 पर कारोबार कर रहा था.


सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा 2 फीसदी की तेजी रियलटी सेक्टर में देखी जा रही है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में मीडिया शेयर करीब 0.87 फीसदी, मेटल 0.43 फीसदी और फार्मा शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज बैंक निफ्टी 0.13 फीसदी नीचे बने हुआ है और पीएसयू बैंक करीब 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा हैं और फाइनेंशियल शेयरों में भी मामूली गिरावट देखी जा रही हैं. निजी बैंकों में भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 26 शेयर गिरावट के साथ और बाकी 24 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में ल्यूपिन में 2.3 फीसदी और ओएनजीसी में 1.92 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. हीरो मोटोकॉर्प 1.81 फीसदी और गेल 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बजाज फाइनेंस 1.43 फीसदी की ऊंचाई पर बना हुआ है.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैब्स 1.44 फीसदी, टाटा स्टील 1.30 फीसदी और हिंद पेट्रो 1.12 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. कोटक बैंक 0.91 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 0.84 फीसदी नीचे बने हुए हैं