नई दिल्लीः आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई और लगातार 5 दिन चढ़ने के बाद स्टॉक मार्केट में बड़ी कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी 0.4 फीसदी नीचे बंद हो पाए हैं.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 155.14 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 37,869.23 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 41.20 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 11,429.50 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स देखे जाएं तो ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के सेक्टर्स में तेजी के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा गया है. ऑटो में 0.24 फीसदी, एफएमसीजी में 0.31 फीसदी और आईटी शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 3.80 फीसदी की गिरावट पीएसयू शेयरों में देखी गई और मेटल शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं. इसके अलावा फार्मा शेयरों में 1.21 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 31 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 5.15 फीसदी, बीपीसीएल 3.10 फीसदी, एचपीसीएल 1.7 फीसदी, एमएंडएम 1.18 फीसदी और एचसीएल टेक करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं.
आज निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई 4.63 फीसदी, वेदांता 3.56 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.04 फीसदी, गेल 3 फीसदी और सन फार्मा 2.97 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
खुशखबरीः अब फोन में दिखाएं ड्राइविंग लाइसेंस और RC, कागजात रखने की जरूरत नहीं