फिस्कल डेफेसिट बढ़ने की आशंका से घबराया बाजारः सेंसेक्स गिरकर 33,848 पर बंद
कल फिस्कल डेफिसिट बढ़ने की आशंका के चलते सरकार के 50 हजार करोड़ रुपये की बाजार से उधारी लेने की खबर से आज अस्थिरता देखी गई और लगातार दूसरे दिन बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.
नई दिल्लीः दिसंबर सीरीज के आखिरी दिन आज भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज ग्लोबल बाजारों में मिलेजुले रुख के साथ कारोबार बंद हुआ और इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखा गया है.
क्यों आई बाजार में गिरावट कल फिस्कल डेफिसिट बढ़ने की आशंका के चलते सरकार के 50 हजार करोड़ रुपये की बाजार से उधारी लेने की खबर से आज अस्थिरता देखी गई और लगातार दूसरे दिन बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 63.78 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 33,848.03 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 12.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,477.90 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स साल के आखिरी कारोबारी दिन से पहले के कारोबारी सत्र में आज मेटल, निजी बैंक और रियलटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा रियलटी शेयर आज 3 फीसदी की जोरदार तेजी पर बंद हुए और मेटल शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ. गिरने वाले शेयरों में आज पीएसयू बैंकों में भारी 1.94 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ. एनर्जी और इंफ्रा शेयर 0.37-0.32 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से 18 शेयर ही हरे निशान के साथ बंद हुए हैं और बाकी 32 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.42 फीसदी, यूपीएल 3.27 फीसदी, वेदांता 2.10 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज करीब 2 फीसदी और टाटा स्टील 1.54 फीसदी की उछाल पर बंद होने में कामयाब रहे हैं.
निफ्टी के गिरने वाले स्टॉक्स में आज आईओसी सबसे ज्यादा 2.59 फीसदी, एसबीआई-बीपीसीएल 2 फीसदी नीचे आकर बंद हुए हैं. बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प 1.6 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं.