बाजार गिरावट के साथ बंदः सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 31,075 पर बंद
नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार की चाल सुस्ती भरी रही है और सेंसेंक्स-निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान शुरुआती तेजी के बाद बाजार में कमजोरी हावी हो गई. आज निफ्टी में 9560 तक और सेंसेक्स में 31025 तक के निचले स्तर देखे गए थे.मिडकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा वहीं स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हो पाया है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 80.18 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 31,075 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 40.10 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 9,578 पर जाकर बंद हो पाया है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार के दौरान निफ्टी फार्मा, एफएमसीजी और रियलटी कारोबार को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. फार्मा में 1.25 फीसदी और रियलटी में 2.16 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. एफएमसीजी बमुश्किल हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है. आज गिरने वाले सेक्टर्स को देखें तो इंफ्रा सेक्टर 0.76 फीसदी, पीएसयू बैंक 0.68 फीसदी और आईटी सेक्टर्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. मीडिया शेयरों में 0.40 फीसदी और फाइनेंशियल शेयरों में 0.41 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 12 शेयरों में तेजी के साथ और 37 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. ल्यूपिन का शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में अरबिंदो फार्मा करीब 7 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. विप्रो में 1.56 फीसदी और सिप्ला में 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद मिला है. रिलायंस के शेयर में 1.46 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है और डॉ रेड्डीज लैब्स का शेयर 1.11 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. गिरते बाजार में भी एसीसी का शेयर 1 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है.
वहीं गिरने वाले शेयरों को देखा जाए तो आईओसी 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है और बीपीसीएल 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. टीसीएस 2.44 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. हिंडाल्को में 1.90 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.79 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. एलएंडटडी में 1.67 फीसदी और ओेएनजीसी 1.33 फीसदी नीचे बंद हुआ है.