नई दिल्लीः आज घरेलू बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सुस्ती के साथ ही बंद हुए हैं. आज बाजार की शुरुआत भी मामूली कमजोरी के साथ हुई और दिन चढ़ते-चढ़ते बाजार में गिरावट बढ़ती गई. कमजोरी के चलते एक समय तो निफ्टी 9600 के पास भी गिरा था लेकिन बाद में निवेशकों की खरीदारी से थोड़ी तेजी लौटी.क्यों आई बाजार में गिरावट
ग्लोबल बाजारों में देखी जा रही गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर भी देखा गया है जिससे शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सुस्ती देखी गई. वहीं आज ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर डुरेबल्स शेयरों में बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बनाया. एफएमसीजी, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीददारी से मार्केट को सपोर्ट मिला और दोपहर बाद बाजार में रिकवरी लौटी.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 13.89 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 31,283.64 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 19.90 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9,633 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़कर 15695 के पास बंद हुआ वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ. निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.65 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.60 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.26 फीसदी की गिरावट पर जबकि बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी टूट कर बंद हुआ. ओएनजीसी के शेयर में 2.5 फीसदी की गिरावट ने ऑयल एंड गैस इंडेक्स को नीचे खींचा. हालांकि चढ़ने वाले सेक्टर्स देखें तो एफएमसीजी, एमएनसी, रियलटी शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की गई. निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.77 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.55 फीसदी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. बैंक निफ्टी भी 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 23708 पर बंद हुआ. हालांकि सरकारी बैंकों में खरीदारी के दम पर पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.32 फीसदी ऊपर बंद हुआ.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 17 शेयरों में तेजी के साथ और 33 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल 3.11 फीसदी और रिलायंस 1.09 फीसदी ऊपर बंद हुए. मारुति में 1 फीसदी और कोटक बैंक में 0.86 फीसदी की उछाल देखी गई. सन फार्मा 0.85 फीसदी और एनटीपीसी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी 2.66 फीसदी, हिंडाल्को 2.62 फीसदी, बॉश 2.08 फीसदी, गेल 1.92 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. टाटा मोटर्स 1.90 फीसदी और ल्यूपिन 1.69 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है.