नई दिल्लीः आज का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद खराब साबित हुआ जब ऊपरी स्तरों से बाजार में करीब 750 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि कारोबारी सत्र के पूरा होते होते बाजार में रिकवरी लौटी और आखिर में बाजार 430 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो पाया है. आज अच्छे वैश्विक संकेतों के बावजूद शेयर बाजार में कमजोरी का रुख देखा गया और भारतीय बाजार को ग्लोबल संकेतों से सहारा नहीं मिल पाया है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 429.58 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 33,317 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों का इंडेक्स निफ्टी 109.60 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 10,249 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में मीडिया शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. मीडिया शेयरों में करीब आधे फीसदी की तेजी रही. गिरने वाले सेक्टर्स में 2.87 फीसदी पीएसयू बैंकों में और रियलटी शेयरों में 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. निजी बैंकों में 1.36 फीसदी और ऑटो शेयरों में 1.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 9 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 41 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल में 2.5 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.33 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक 1.23 फीसदी, सिप्ला 1 फीसदी और जी के शेयरों में 0.80 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.


चढ़ने वाले शेयरों में आज सन फार्मा 3.30 फीसदी, एसबीआई 3.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं आईआसीआईसीआई बैंक 2.84 फीसदी, यूपीएल 2.70 फीसदी और एमएंडएम 2.66 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.