नई दिल्लीः आज बैंकिंग शेयरों की जबर्दस्त तेजी ने घरेलू शेयर बाजारों में जोश भर दिया. बाजार की शुरुआत ग्लोबल संकेतों के दम पर अच्छी रही थी वहीं बाजार को अच्छा कारोबारी बंद लेवल देने में रियलटी और बैंकिंग शेयरों ने भरपूर साथ दिया. कल अमेरिकी बाजारों की तेजी का सपोर्ट भारतीय बाजार को अच्छी तरह मिला. आज की तेजी के दौरान सेंसेक्स ने कल के मुकाबले 300 अंकों से भी ज्यादा का बढ़ोतरी दिखाई. निफ्टी ने भी 9850 के ऊपर जाकर बंद दिया है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 276.16 अंक यानी 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 31,568 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 86.95 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 9852.50 पर जाकर बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में तेजी
- आज के कारोबार में तेजी के पीछे सबसे बड़ा हाथ बैंकिंग शेयरों का रहा है.
- आज सरकार की तरफ से 21 सरकारी बैंकों के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी के चलते बैंकिंग स्टॉक्स में शानदार उछाल रहा और इसने बैंक निफ्टी समेत पूरे बाजार को ऊपर बढ़ने में सहारा दिया.
- वहीं आज रियलटी शेयरों में भी जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई. बीएसई पर डीएलएफ के शेयर में जोरदार तेजी ने रियलटी शेयरों को मजबूती दी.
- वहीं आईटी शेयरों में इंफोसिस के शेयर में पिछले हफ्ते विशाल सिक्का के जाने के बाद जो गिरावट दिखी थी उसमें आज रिकवरी दिखी. नंदन नीलेकणी को इंफोसिस की कमान मिलने की खबरों के चलते इस शेयर में भी जबर्दस्त बढ़त दर्ज की गई.
- वहीं आज ग्लोबल बाजारों से भी भारतीय बाजारों को अच्छा सपोर्ट मिला था जिसके चलते घरे स्टॉक मार्केट की शुरुआत भी अच्छी रही थी.
- कल अमेरिकी बाजारों में 1 फीसदी से ज्यादा के उछाल के चलते आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बढ़िया शुरुआत रही. निफ्टी शुरुआत में ही 9800 के ऊपर निकल गया था और सेंसेक्स में 125 अंकों की मजबूती देखी गई.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है. एफएमसीजी सेक्टर भी मामूली 0.03 फीसदी की गिरावट पर ही बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा 3.44 फीसदी का उछाल रियलटी सेक्टर में देखा गया है. वहीं पीएसयू 2.09 फीसदी की उछाल के साथ पीएसयू बैंक बंद हुए हैं. मेटल शेयरों में 1.72 फीसदी और फाइनेंशियल शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बैंक निफ्टी भी पीएसयू के साथ प्राइवेट बैंकों की 1.34 फीसदी की तेजी के सहारे करीब 1.54 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से सिर्फ 15 शेयर ही गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं और बाकी 35 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस करीब 4 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. भारती एयरटेल का शेयर 2.70 फीसदी ऊपर बंद हुआ और टाटा स्टील 2.53 फीसदी की शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. अदानी पोर्ट्स 2.49 फीसदी और वेदांता 2.41 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज टेक महिंद्रा 1.74 फीसदी, टाटा पावर 1.69 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.29 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.28 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं. एचयूएल 0.80 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हो पाए हैं.
सरकारी बैंकों के विलय के लिए सरकार ने बढ़ाया मजबूत कदम
क्या 2000 रुपये का नोट जल्द होने वाला है बंद? जानें खुद वित्त मंत्री ने जो कहा !
200 रुपये के नए नोट लाने के लिए RBI ने अधिसूचना जारी की
खुशखबरी: जल्द जारी होगा ₹ 200 का नोट, सरकार ने जारी की अधिसूचना
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब 8 लाख सालाना आमदनी पर मिलेगा ओबीसी आरक्षण
RBI ने 50 रुपये के नए नोट लाने का एलान किया