नई दिल्लीः पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और घरेलू ट्रेडर्स की तरफ से खरीदारी के चलते आज भारतीय बाजारों में जबर्दस्त उछाल देखा गया है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स में 300 अंकों का उछाल देखा गया और कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स में 600 अंकों की शानदार उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान लार्जकैप शेयरों में तेजी से कारोबार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 610.80 अंक यानी 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 33,917 पर जाकर कारोबार बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 194.55 अंक यानी 1.90 फीसदी की उछाल के साथ 10,421 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
कारोबारी सेशन के दौरान पीएसयू बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार देखा गया. एपएमसीजी शेयरों में 2.62 फीसदी और मेटल शेयरों में 2.14 फीसदी की बड़ी तेजी देखी गई है. एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में 2.20-2.00 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 3 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी 47 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 2.14 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 1.74 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 5.21 फीसदी, आईओसी 4.54 फीसदी, आईटीसी 4.11 फीसदी, वेदांता 4.08 फीसदी और एनटीपीसी 3.86 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं.
खत्म होने वाला है वित्त वर्ष 2017-18: इस तरह बचा सकते हैं आप टैक्स