नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार की चाल में आज सुधार देखने को मिला है और सेंसेक्स-निफ्टी आज बढ़कर बंद हुए हैं. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 56 अंकों की हल्की तेजी देखी गई लेकिन ये बाजार के नजरिए से अहम है क्योंकि कल शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. आज के कारोबार के दौरान बाजार की शुरुआत ही अच्छी तेजी के साथ हुई और बाजार बढ़त के साथ ही बंद होने में कामयाब रहा.


कैसी रही बाजार की चाल?
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 164.48 अंक यानी 0.56 फीसदी की उछाल के साथ 29,332 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 55.85 अंक यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 9086 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी के दम पर बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 20895 पर बंद हुआ. आज 1 सेक्टर को छोड़कर सभी बड़े सेक्टरों में बढ़त रही. मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी से बाजार को ऊपर चढ़ने का बल मिला. निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी की तेजी दिखाकर बंद होने में कामयाब रहा है. एफएमसीजी सेक्टर में सिर्फ गिरावट रही है जिसके बाद एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी नीचे बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में 39 शेयरों में बढ़त के साथ बंद मिला है और सिर्फ 10 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. 1 शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा यस बैंक 3.27 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.47 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. एनटीपीसी 2.33 फीसदी और गेल 2.10 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. विप्रो 1.84 फीसदी और बीपीसीएल 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.


आज निफ्टी के 10 गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 0.85 फीसदी और आयशर मोटर्स 0.82 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है और आईटीसी का शेयर 0.71 फीसदी और बॉश का शेयर 0.52 फीसदी की सुस्ती दिखाकर बंद हुए हैं. एफएमसीजी दिग्गज एचयूएल में 0.51 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है.