नई दिल्लीः भारतीय बाजार लगातार पिछले रिकॉर्ड तोड़ रहा है और नए रिकॉर्ड बना रहा है. आज नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे. शेयर बाजार के इतिहास में निफ्टी पहली बार 9900 के ऊपर और बैंक निफ्टी पहली बार 24000 के पार जाकर बंद हो पाया है. बढ़त के दौरान आज निफ्टी रिकॉर्ड 9928.2 के नए ऊपरी स्तर पर चला गया था और सेंसेक्स ने भी आज 32131.92 का नया उच्चतम स्तर छू लिया था.


क्यों आई बाजार में तेजी
आज अच्छे ग्लोबल संकेतों और स्टॉक मार्केट में ट्रेडर्स की खरीदारी से लिक्विडिटी बढ़ी और इसके दम पर घरेलू बाजारों को सहारा मिला, वहीं स्टॉक मार्केट में घरेलू मोर्चे पर देखें तो करीब 80 से ज्यादा शेयरों ने ऑलटाइम हाई छू लिया, जिसके असर से बाजार रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी तक मजबूत होकर 24,015 के स्तर पर बंद हुआ है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54.03 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 32,075 पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 29.60 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 9916 पर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज बाजार में एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी पर कारोबार बंद हुआ है. आज निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.12 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.41 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है. वहीं रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी, और एनर्जी सेक्टर में 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 3.25 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.13 फीसदी, वेदांता 2.65 फीसदी, एचसीएल टेक 2.19 फीसदी, सिप्ला 1.82 फीसदी और बीपीसीएल 1.77 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं गिरने वाले शेयरों में आईटीसी 4.12 फीसदी, गेल 1.88 फीसदी, कोल इंडिया 1.30 फीसदी और यस बैंक करीब 1 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है. मारुति 0.64 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हो पाए हैं.



ये भी हैं आपके काम की खबरें


उज्ज्वला स्कीम का आधा लक्ष्य पूराः 2.5 करोड़ परिवारों तक पहुंचा मुफ्त LPG कनेक्शन

देश के टॉप 10 प्रभावशाली ब्रांड में बाबा रामदेव की पतंजलि ने बनाई जगह

ट्रेन टिकट बुक कराने वालों के लिए GOOD NEWS: सितंबर तक खरीदें बिना सर्विस चार्ज के टिकिट्स

रेलवे ने लॉन्च किया सारथी एप, जानें इससे यात्रियों को मिलेगी कौन-कौन सी सुविधाएं?

INDIAN RAILWAY ने किया विश्व की पहली सोलर ट्रेन चलाने का कमाल, यहां करें सोलर ट्रेन से सफर

TCS के कर्मचारियों के लिए बुरी खबरः यहां बंद हो रहा है टीसीएस का दफ्तर

पुराने नोट जमा कराएं हैं तो सावधान ! इतने लाख लोगों पर Income Tax विभाग की है पैनी नजर