नई दिल्लीः कल जहां सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे वहीं आज भारतीय शेयर बाजार की चाल में सुस्ती आई और ये गिरावट के साथ बंद हुआ है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 98.80 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 33,911 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 40.75 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 10,490.75 पर जाकर बंद हुआ है.
आज फिर बाजार ने छू लिया था रिकॉर्ड स्तर
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने फिर से 34,138 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया था वहीं निफ्टी ने भी 10,552.4 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया पर कारोबार खत्म होते का कामयाब हुआ। अंत में सेंसेक्स 34,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 10,500 के नीचे आ गया.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में आईटी, मीडिया और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में बंद हुए हैं.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से सिर्फ 13 शेयर ही तेजी के हरे निशान में बंद हुए और बाकी 37 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ.