बाजार सुस्तः सेंसेक्स 58 अंक 31200 के करीब, निफ्टी 9650 के नीचे फिसला
नई दिल्लीः आज शेयर बाजार की चाल सुस्ती भरी और सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. अच्छी शुरुआत के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए हैं. जानकारों की मानें तो ब्रिटेन में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर ग्लोबल बाजारों के सेंटीमेंट कमजोर हैं और यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की बैठक के मिनट्स जारी होने को लेकर भी बाजार में थोड़ी घबराहट है जिसके चलते अमेरिकी, एशियाई समेत भारतीय बाजारों में भी कमजोरी का रुख ही बना हुआ है.
कैसी रही बाजार की चाल आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 31213.36 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 9647.25 पर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.9 फीसदी, बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 0.6 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 14834 पर बंद हुआ. जहां मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की तेजी रही वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी पर बंद होने में कामयाब रहा.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले/चढ़ने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में ही तेजी के साथ और बाकी 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. एनटीपीसी का 1 शेयर सपाट बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैब्स 3.67 फीसदी और सन फार्मा 3.41 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. एचडीएफसी करीब 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. सिप्ला में 1.66 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 1.55 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में गेल का शेयर 4.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है और टीसीएस 3.64 फीसदी नीचे बंद हुआ है. आईओसी 2.13 फीसदी और एचसीएल टेक 1.65 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. हीरो मोटोकॉर्प 1.54 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हो पाया है.
मिडकैप/स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन आज मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, एमआरएफ, एबीबी इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और बायोकॉन सबसे ज्यादा 5.25-2.7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हो पाए हैं और स्मॉलकैप शेयरों को देखें तो ऑर्बिट कॉर्प, सुप्रीम इंफ्रा, शिवम ऑटो, एसटीसी इंडिया और जेनबर्क्ट फार्मा सबसे ज्यादा 20-14.4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.