नई दिल्लीः 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत कल वित्त मंत्री ने करीब 6 लाख करोड़ रुपये के राहत उपायों का एलान किया था. ये एलान कल शेयर बाजार बंद होने के बाद शाम 4 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए थे. इन घोषणाओं का असर शेयर बाजार के आज के कारोबार में आना है लेकिन सुबह बाजार ज्यादा में इसका कोई पॉजिटिव असर देखने को नहीं मिला. बाजार गिरावट के साथ ही खुला है.


प्री-ओपन ट्रेड में बाजार
आज प्री-ओपन ट्रेड में बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही थी और सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट थी. सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर सेंसेक्स 542 अंकों की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा था.


कैसे खुला बाजार
आज बाजार शुरुआती ट्रेड में ही कमजोरी में था और लाल निशान के साथ खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 558 अंकों की गिरावट यानी 1.74 फीसदी टूटकर 31,450 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी आज 9213 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 147 अंकों की गिरावट के साथ 9236 पर ट्रेड कर रहा था.


निफ्टी की क्या है स्थिति
निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था और इसके सिर्फ 11 शेयरों में तेजी है. चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस 1.76 फीसदी, आईटीसी 1.69 फीसदी और कोटक बैंक 1.52 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे थे. बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडस्ट्रीज में 0.63 फीसदी की तेजी बनी हुई थी.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो इंफोसिस 4 फीसदी टूटा और टाटा मोटर्स 3.38 फीसदी नीचे था. एनटीपीसी में 3.33 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. पावर ग्रिड में 3.18 फीसदी की कमजोरी है और विप्रो में 3.08 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा था.

ये भी पढ़ें


MSME से लेकर इनकम टैक्स से जुड़े एलानों तक, जानें वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें