नई दिल्लीः आज सुबह से भारतीय बाजार में तेजी का माहौल था लेकिन दोपहर 3 बजे के करीब भारतीय सेना के पाकिस्तानी चौकियों पर हमले का वीडियो जारी करने के बाद से शेयर बाजार में घबराहट छा गई. कारोबार के आखिरी मिनटों में सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स तो 200 अंकों से ज्यादा टूट गया. आखिरी 10 मिनटों में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूट गया जिससे सेंसेक्स 30500 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 205.72 अंक यानी 0.67 फीसदी की बड़ी गिरावट के बाद 30,365 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 52.10 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 9386 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान ऑटो और आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. ऑटो सेक्टर में 0य4 फीसदी और आईटी शेयरों में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. गिरने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा फार्मा सेक्टर 3.12 फीसदी, रियलटी 2.74 फीसदी और मीडिया शेयर 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. पीएसयू बैंकों में 1.77 फीसदी की कमजोरी देखी गई. इंफ्रा शेयरों में 1.5 और एनर्जी शेयरों में 1.21 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 18 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 32 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में आज मारुति 2.48 फीसदी और एमएंडएम 1.69 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. इसके अलावा आयशर मोटर्स 1.43 फीसदी और विप्रो 0.90 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं. एचसीएल टेक में 0.86 फीसदी और एसीसी में 0.81 फीसदी की अच्छी मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स में 6.71 फीसदी और अरबिंदो फार्मा में 6.11 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. सिप्ला में 5.35 फीसदी की कमजोरी रही और सन फार्मा 3.87 फीसदी नीचे बंद हुआ है. बजाज ऑटो में 3.49 फीसदी और गेल में 2.41 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.