कैसे बंद हुआ बाजार
बीएसई का सेंसेक्स कारोबार खत्म होने पर 184.08 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरकर 40,083.54 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 66.90 अंक यानी 0.55 फीसदी घटकर 12,021.65 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में नुकसान दर्ज करने वालों में हीरो मोटो कार्प, एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और इन्फोसिस का शेयर मूल्य में 3.08 फीसदी तक गिरावट रही. इसके विपरीत यस बैंक, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक लाभ दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में रहे और इनका शेयर मूलय 2.71 फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में 17 शेयर मूल्य नुकसान में रहे जबकि 13 में मुनाफा दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा गिरावट आईटी कंपनियों के शेयरों में रही. इसके बाद टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य देखभाल और तेल और गैस क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही.
ज्यादातर शेयरों में गिरावट का रुख रहा. बाजार में बिकवाली दबाव से 1453 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 1109 शेयरों के भाव बढ़े हैं.
इससे पहले कल के कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुये थे. बाजार जानकारों ने कहा कि उच्चस्तर पर निवेशकों ने मंगलवार के कारोबार में बिकवाली का जोर रखा और मुनाफावसूली की. रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो दर में कटौती की उम्मीद से सोमवार को बाजार में रिकार्ड तेजी दर्ज की गई.
बीएसई और एनएसई बुधवार को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे.