नई दिल्लीः अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वॉर का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है. इस समय एशियाई बाजार सहमे हुए हैं क्योंकि उनके एक्सपोर्ट का बड़ा हिस्सा चीन और अमेरिका के ऊपर निर्भर करता है. इस ट्रेड वॉर के चलते खासकर एशियाई बाजारों में अस्थिरता देखने को मिल रही है और भारतीय बाजार में भी गिरावट आ रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट के चलचे लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 261.52 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 35,286 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 89.40 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 10,710 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं और सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट रियलटी शेयरों में देखी गई. मेटल और पीएसयू बैंक शेयर 1.57 फीसदी नीचे बंद हुए.


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के सिर्फ 8 शेयरों में तेजी रही और बाकी 42 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.17 फीसदी, गेल 1.14 फीसदी, आईटीसी 0.59 फीसदी, एचडीएफसी 0.46 फीसदी और पावर ग्रिड 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज वेदांता 3.51 फीसदी, आईओसी 3.05 फीसदी, एचपीसीएल 3.03 फीसदी और यूपीसीएल 2.64 फीसदी नीचे बंद हुआ. इसके अलावा एमएंडएम में 2.29 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ.




जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी चंदा कोचर, संदीप बख्शी होंगे ICICI बैंक के नए सीओओ

इंजन को लेकर गलत जानकारी देने पर ऑडी का सीईओ गिरफ्तार, कंपनी के शेयर में गिरावट