टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 2.2 लाख करोड़ घटा, सिर्फ RIL का बढ़ा
टॉप -10 कंपनियों मे से नौ का बीते सप्ताह मार्केट वैल्यूएशन घटा. इन कंपनियों के वैल्यूएशन में लगभग 2.2 लाख करोड़ की गिरवाट आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज ही एक ऐसी कंपनी रही जिसके मार्केट वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई.
नई दिल्लीः सेंसेक्स की टॉप -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ ने पिछले सप्ताह अपने कुल मार्केट वैल्यूएशन में 2,19,920.71 लाख करोड़ रुपये गंवाए. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) टॉप -10 कंपनियों में अपना मार्केट वैल्यूएशन बढाने वाली एकमात्र कंपनी रही. इन कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट वैल्यूएशन 81,506.34 करोड़ रुपय घटकर 10,71,263.77 करोड़ रहा. एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन 2,202.12 करोड़ रुपए घटकर, 8,45,552.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 18,098.57 करोड़ रुपये घटकर4,13,078.87 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 11,536.32 करोड़ रुपये घटकर 5,13,937.14 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, एचडीएफसी का वैल्यूएशन 35,389.88 करोड़ रुपये घटकर 4,57,518.73 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 16,613.57 करोड़ रुपये घटकर 5,33,487.07 करोड़ रुपये हो गया.
एसबीआई का वैल्यूएशन 8,166.02 करोड़ रुपये घटा बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 15,712.46 करोड़ रुपये घटकर 3,15,653.33 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 30,695.43 करोड़ रुपये घटकर 3,53,081.63 करोड़ रुपये रह गया. एसबीआई का वैल्यूएशन 8,166.02 करोड़ रुपये घटकर 3,48,238.34 करोड़ पर पहुंच गया. दूसरी ओर फायदे में रहने वाली अकेली कंपनी आरआईएल ने अपने वैल्यूएशन में 2,092.01 करोड़ रुपये जोड़े और शुक्रवार को इसका वैल्यूएशन 13,21,044.35 करोड़ रुपये था.
3.46 फीसदी की गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच पिछले सप्ताह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1,786 अंक या 3.46 फीसदी की गिरावट आई. 30-शेयर इंडेक्स ने शुक्रवार को लगभग 10 महीनों में एक दिन की अपनी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की. जबकि एनएसई निफ्टी 568 अंक पर गिरकर 15,000 अंक के नीचे पहुंचा. विदेशी बाजारों में बॉन्ड मार्केट के कारण वैश्विक बिकवाली देखी गई.
रैंकिग में आरआईएल सबसे ऊपर टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में आरआईएल सबसे ऊपर थी. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस थे.
यह भी पढ़ें-
बेकार पड़े बचत खाते कराते हैं आपके ये नुकसान, बंद करा देना है फायदे का सौदा
देश में 1 मार्च से लागू होंगे ये बदलाव, जानें आपकी जिंदगी कैसे होगी प्रभावित