मारुति ने लांच की मिनी एसयूवी S Presso, माइलेज से लेकर कीमत तक, जानें इस कार की शानदार खूबियां
त्योहारी सीजन में अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति एक मिनी एसयूवी के रूप में आपके लिए S Presso लेकर आई है और इसकी कीमत भी आपके बजट में आसानी से आ सकती है.
नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने त्योहारी मौसम से पहले अपनी पहली मिनी एसयूवी S Presso को भारतीय बाजार में लांच किया है. मारुति को उम्मीद है कि त्योहारी मौसम के दौरान कंपनी की इस नई कार के चलते बिक्री बढ़ाने में सफलता हासिल होगी. महज़ 3.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ मारुति ने S Presso को बाज़ार में इस उम्मीद के साथ लांच किया है कि युवाओं को यह कार आकर्षित करेगी. यह कार 6 कलर्स में ग्राहकों को मिलेगी.
कुल 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध कीमत S Presso कुल 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें से 4 वैरिएंट मैन्युअल ट्रांसमिशन हैं जबकि 2 वैरिएंट आटोमेटिक ट्रांसमिशन है.
एक्स शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 4.91 लाख रुपये है.
4 मीटर से छोटी कार का टर्निंग रेडियस शानदार .4 मीटर से छोटी कार होने के बावजूद मारुति ने इसे एसयूवी वाले लुक्स देने की कोशिश की है. कार की लंबाई 3565 एमएम है जबकि चौड़ाई 1520 एमएम है. कार का टर्निंग रेडियस 4.5 मीटर है यानी के कार 4.5 मीटर जगह में घूम जाती है.
बीएस 6 मानकों पर आधारित के10पेट्रोल इंजन 1.0 लीटर इंजनः मारुति की नई S Presso में 1 लीटर का अपना जांचा परखा के10 पेट्रोल इंजन लगाया है. इस इंजन की खासियत यह है कि यह बीएस 6 मानकों पर है. S Presso 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमोटिक, दोनों विकल्पों में मिलेगी.
माइलेज के मामले में शानदार/21.7 KMPL का माइलेज मारुति की नई कार माइलेज के मामले में भी बेहतरीन है. मारुति की इस मिनी एसयूवी का माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है.
मारुति का कुल 640 करोड़ रुपये का खर्च मारुति ने अपनी नई कार को विकसित करने में कुल 640 करोड़ रुपये का खर्च किया है. साथ ही साथ कंपनी ने इस कार को बनाते समय मेक इन इंडिया का पूरा ध्यान रखा है. इस कार का लोकलाइजेशन लेवल 98 प्रतिशत है यानी इस कार में जितने भी कल पुर्जे लगे हैं, उसमें से 98 फ़ीसदी कल पुर्जे भारतीय कंपनियों के द्वारा ही बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ रुपये के Smartphone, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी बढ़ी
सरकार ने बढ़ाई पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा, अब लोगों को 31 दिसंबर तक मिला मौका