मारुति ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में Infosys, ONGC को पीछे छोड़ा
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) के लिहाज से आईटी दिग्गज इंफोसिस और प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनी ओएनजीसी को आज पीछे छोड़ दिया है. कंपनी का शेयर आज 3 फीसदी मजबूत हुआ जिसके चलते उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6563 करोड़ रुपये बढ़ा. इसके साथ कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में इंफोसिस और ओएनजीसी से आगे 8वें स्थान पर आ गयी.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आईटी दिग्गज इंफोसिस और ऑयल मार्केटिंग कंपनी ओएनजीसी को मार्केट कैपिटलाइजेशन की लिस्ट में पीछे छोड़कर हैरान कर दिया है. जहां इस हफ्ते के शेयर बाजार के कारोबार में आईटी इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट देखी गई जिसमें इंफोसिस का अच्छा खासा वेटेज है. वहीं ओएनजीसी पूरे हफ्ते के कारोबार के दौरान 3 फीसदी टूटा है. इसकी तुलना में मारुति सुजुकी ने इस पूरे हफ्ते में 5 फीसदी की अच्छी उछाल दर्ज की है.
आईटी सेक्टर में जारी अस्थिरता का इंफोसिस पर असर ! हालांकि पिछले कुछ समय से आईटी सेक्टर में जारी उठापठक की वजह से कंपनी के प्रदर्शन पर निगेटिव असर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था. वहीं अभी 2 दिन पहले इंफोसिस के सीओओ प्रवीण राव ने कहा भी था कि आने वाले 18 महीनों तक आईटी सेक्टर की ग्रोथ धीमी रह सकती है. वहीं आईटी कंपनियों में छंटनी के बाद इंफोसिस, विप्रो जैसी कंपनियों से निकाले गए कर्मचारियों के कोर्ट में जाने की खबरों का भी इन कंपनियों पर बुरा असर पड़ा है. माना जा रहा है कि इसी वजह से इंफोसिस के शेयर में इस हफ्ते बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
मारुति सुजुकी का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 3 फीसदी लाभ के साथ 7451 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 3.25 फीसदी बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 7469 रुपये पर पहुंच गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज में आज मारुति सुजुकी का शेयर 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 7464.85 रुपये पर बंद हुआ. इस मुनाफे के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,562.85 करोड़ रुपये बढ़कर 225,079.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कारोबार के अंत में इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,17,899.66 करोड़ रुपये और ओएनजीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,17,074.17 करोड़ रुपये पहुंच गया.