BUDGET 2021: कल बजट पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दशक का पहला बजट पेश करने जा रही हैं. कोरोना संकटकाल में ये उनका पहला बजट है और लोगों को उनसे ढेरों उम्मीदें हैं. लोग कोरोना वैक्सीन के मुफ्त मिलने की आशा लगाए बैठे हैं और इनकम टैक्सपेयर्स की अलग उम्मीदें हैं. इस बजट से पहले ऑटो सेक्टर से एक अच्छी खबर आई है कि मारुति सुजुकी के बिक्री आंकड़े काफी अच्छे आए हैं.


कोरोना वायरस महामारी के बीच अब ऑटो इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. इसका सबूत है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 26 फीसदी से बढ़कर 1,996.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसी के साथ कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,587.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.


13 फीसदी बढ़ी आय
मारुति सुजुकी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 13 प्रतिशत बढ़कर 23,471.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,721.8 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4,95,897 इकाई रही. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 4,67,369 इकाई पर पहुंच गई.


24 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट
वहीं इस दौरान कंपनी का निर्यात 20.6 प्रतिशत बढ़कर 28,528 वाहन रहा. कंपनी ने कहा कि इन नतीजों को इस पर्सपेक्टिव में देखा जाना चाहिए कि 2019-20 में कंपनी की सेल 16 प्रतिशत और इंडस्ट्री की 18 प्रतिशत घटी थी. एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 1,941.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,564.8 करोड़ रुपये था. एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 13 प्रतिशत बढ़कर 23,457.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.


Tata Motors की कमाई में भी हुआ इजाफा
मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. दिसंबर 2019 की तुलना में कंपनी की पिछले महीने यानी दिसंबर 2020 में भारतीय बाजार में 21 फीसदी बिक्री बढ़ी है. वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,50,958 वाहनों की बिक्री की, जबकि वित्तवर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,21,463 वाहनों की बिक्री की थी. इस दौरान टाटा के वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है.


ये भी पढ़ें


Tata Nexon EV ने सालभर में मचाया धमाल, सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी

टर्बो पेट्रोल इंजन वाली टॉप 5 हैचबैक-सेडान कारें, कीमत 10 लाख से कम

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI