Maruti Suzuki Discount Offers: मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर (Discount Offers) मिल रहे हैं. इनमें 36,000 रुपये तक के बेनेफिट मिल रहे हैं जिनमें कैश डिस्काउंट तो है ही, एक्सचेंज बोनस से लेकर कॉरपोरेट बेनेफिट भी शामिल हैं. मारुति सुजुकी की जिन कारों पर ऑफर मिल रहे हैं उनमें मारुति ऑल्टो, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) और मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) जैसी गाड़ियों के अलावा मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) भी शामिल हैं.


Maruti Suzuki Wagon R पर 26 हजार तक के फायदे
मारुति सुजुकी वैगन-आर के 1.0-लीटर वेरिएंट 26,000 रुपये तक के बेनेफिट मिल रहे हैं और 1.2-लीटर वेरिएंट पर 31,000 रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं. हालांकि वैगन-आर के CNG वर्जन पर कोई ऑफर फिलहाल नहीं मिल रहा है. जनवरी में मारुति ने सबसे ज्यादा 20,334 वैगनआर बेची हैं.


मारुति सेलेरियो पर मिल रहे हैं ये ऑफर
हाल में लॉन्च हुई सेलेरियो के भी कुछ वेरिएंट पर 16,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. इनमें कार एसेसरीज के भी कुछ ऑफर शामिल हैं. 


मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के मौजूदा मॉडल पर 22,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ देखे जा सकते हैं और इनमें डाउन पेमेंट ऑफर भी शामिल है. 


मारुति स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर इस महीने 27,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं. हालांकि, इसके बेस एलएक्सआई ट्रिम में 17,000 रुपये तक के लाभ हैं. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर पर भी इस महीने अधिकतम 27,000 रुपये तक के लाभ मिल सकते हैं.


मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो 
मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो पर 36-36 हजार रुपये के लाभ ऑपर किए जा रहे हैं. हालांकि, दोनों ही कारों के CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर्स नहीं हैं. अगर आप इनके CNG वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको बिना ऑफर्स के खरीदने होंगे. बाकी वेरिएंट पर मिलने वाले ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है.


हालांकि मारुति के ये ऑफर्स शहरों और डीलर के हिसाब से बदल भी सकते हैं और राज्य के हिसाब से भी इनमें बदलाव देखा जा सकता है, लिहाजा आप अपने नजदीकी डीलर से पहले इनके बारे में जानकारी ले लें तो बेहतर रहेगा. 


ये भी पढ़ें


Monetary Policy: RBI ने MPC की बैठक टाली, आज से होनी थी शुरू, जानें वजह और कब आएगी अब क्रेडिट पॉलिसी


Weekly Pay: अब महीने के आखिर की जगह हर हफ्ते सैलरी देगी ये कंपनी, किसने किया है ये बड़ा एलान, जानें