Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने बढ़ा दिए कार के दाम, खबर के दम पर शेयरों में दिखा जोरदार उछाल
Maruti Suzuki Car Price: मारुति की कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है जिसमें कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं.
Maruti Suzuki Car Price Increased: देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. मारुति ने जनवरी 2025 से कार के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जनवरी 2025 से मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी है.
मारुति के शेयर भागे
इस खबर के आते ही मारुति के शेयरों में जमकर उछाल देखा गया है और ये सीधा 11,270 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. मारुति सुजुकी के शेयरों में 105.85 रुपये या करीब एक फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और इसका मार्केट कैप सीधा 3.54 लाख करोड़ रुपये तक आ गया है.
कंपनी ने कीमत बढ़ाने का क्या कारण बताया
बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट के मद्देनजर, कंपनी ने जनवरी 2025 के आखिर से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है. कीमत में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. कंपनी ने हालांकि ये भी कहा है कि लगातार लागत को ऑप्टमाइज करने और अपने ग्राहकों पर पड़ने वाले असर को कम करने की कोशिश करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने की जरूरत हो सकती है जिसके कारण ये फैसला लिया गया है.
RBI का आज का ताजा फैसला भी डाल सकता है असर
रिजर्व बैंक ने आज बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेश्यो को घटा दिया है और इसे 4.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है. इसके चलते बैंकों के पास अतिरिक्त कैश रहेगा जिससे वो ज्यादा धनराशि से लैस होंगे और ज्यादा लोन दे पाएंगे. होम लोन-कार लोन आदि के लिए बैंकों के पास ज्यादा पूंजी रहेगी और इसका असर कारों के लोन लेने वालों पर भी पड़ेगा जिससे ऑटो लोन की संख्या बढ़ेगी और मारुति सुजुकी को भी इसका फायदा मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें
RBI MPC: रिजर्व बैंक ने इस साल का जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर दे दिया झटका, बताई ये वजह