नई दिल्ली: नए साल में आपको कार खरीदनी है तो जेब पर थोड़ा ज्यादा बोझ डालना होगा. आज देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने विभिन्न मॉडल की अपनी कारों की कीमत में तत्काल प्रभाव से 8014 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि उसकी अलग-अलग कैटेगरी की कारों की कीमत में तत्काल प्रभाव से वृद्धि की गई है. दिल्ली में शोरूम पर यह बढ़त 1500 से 8014 रुपये तक की है.


बयान के कीमत बढ़ाने का फैसला कच्चे माल, परिवहन और प्रशासनिक लागतों में बढ़ोतरी के कारण किया गया है. कंपनी छोटी कार आल्टो-800 से प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस मॉडल तक की बिक्री करती है, जिनकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 2.45 लाख रुपये से 12.03 लाख रुपये तक है.


कंपनी ने पिछले साल अगस्त में एसयूबी विटारा ब्रेजा के दाम 20,000 रुपये और बलेनो के दाम 10,000 रुपये बढाए थे. इसके अलावा कुछ अन्य मॉडलों के दामों में 1500-5000 रुपये तक की बढ़त की गयी थी.


ह्युंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अन्य कार मैन्यूफैक्चर्रस ने भी लागत और डॉलर-रुपये के एक्सचेंज रेट के असर की बात करते हुए जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया हुआ है.