जुलाई महीने में Maruti Suzuki इंडिया ने घरेलू बिक्री में दर्ज की 1.3% की बढ़त, Hyunda में आई 2% गिरावट
इस जुलाई में हुई कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी इंडिया ने 1.3% की वृद्धि दर्ज की है. वहीं हुंडई मोटर इंडिया में सिर्फ 2% की गिरावट देखी गई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने महीने के दौरान अपनी घरेलू बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को घरेलू यात्री वाहन की बिक्री में 1.3% की वृद्धि दर्ज की है. जबकि दूसरी सबसे बड़ी निर्माता हुंडई मोटर इंडिया में सिर्फ 2% की गिरावट देखी गई है. कोरोना माहामारी के बीच ऑटो सेक्टर में लगातार काम होने से रिकवरी देखी जा रही है. अन्य निर्माताओं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने महीने के दौरान अपनी घरेलू बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है.
एक लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री
मारुति सुजुकी इंडिया का कहना है कि जुलाई 2020 में 1,01,307 इकाइयों की घरेलू बिक्री हुई है. जबकि जुलाई 2019 में 1,00,006 इकाइयों की बिक्री हुई थी. जिसमें पिछले महीने की 11,577 इकाइयों की तुलना में ऑल्टो और एस-प्रेसो की 49.1% बढ़कर 17,258 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने आगे कहा कि कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल शामिल हैं, हालांकि, पिछले साल जुलाई में 57,512 कारों की तुलना में 10.4% घटकर 51,529 यूनिट रह गई है.
HMIL को हुआ नुकसान
दूसरी ओर प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की जुलाई महीने में 38,200 इकाइयों की घरेलू बिक्री देखी गई है. जो जुलाई 2019 में 39,010 इकाइयों के मुकाबले 2% कम थी. पिछले साल इसी महीने में 57,310 यूनिट के मुकाबले इसकी कुल बिक्री 41,300 यूनिट्स पर 28% कम रही.
बिक्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुएहुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी देश के आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने में योगदान करने में सक्षम है. उनका कहना है कि "व्यक्तिगत गतिशीलता के लिए वरीयता के बदलते रुझान के साथ, हमारे निरंतर प्रयास बाजार की मांग को पूरा करने की दिशा और ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने में हैं.
Mahindra & Mahindra की घटी बिक्री दर
Mahindra & Mahindra (M&M) ने जुलाई 2019 में 37,474 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 24,211 इकाइयों की घरेलू बिक्री में 35% की गिरावट दर्ज की है. इसकी कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 40,142 इकाइयों की तुलना में 36% घटकर 25,678 इकाई रह गई. ऑटोमोटिव डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजय राम नाकरा ने कहा, "महिंद्रा में हम अपनी सभी वाहनों की बिक्री में बढ़ती मांग को देखकर खुश हैं. मुख्य रूप से ग्रामीण और अर्ध शहरी भारत में महिन्द्रा की मांग ज्यादा देखी गई है."
इसे भी देखेंः Realme ने लॉन्च किया 10 वॉट का वायरलेस चार्जर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Thomson ने भारत में उतारी Path और Oath एंड्रॉइड टीवी रेंज, जानिए- कीमत और कहां हैं उपलब्ध?