Maruti Suzuki New Baleno: मारुति सुजुकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का लेकर आ रही नया वर्जन, सोमवार से शुरू हुई बुकिंग
Maruti Suzuki New Baleno: नए Baleno में कई एडवांस फीचर है. इस नए मॉडल में अपडेटेड प्लेटफर्म है, अपडेटेड एक्सटीरियर है बिलकुल नया पेट्रोल इंजन है जो 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
Maruti Suzuki New Baleno: मारुति सुजुकी ने अपने प्रीमियम हैचबैक Baleno के जल्द होने वाले नए वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है. Baleno के नए मॉडल के लॉन्च से कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक सेंगमेंट में मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है जो देश के कुल पैसेंजर व्हीकल्स सेल्स का 23 फीसदी है.
नए Baleno में नई टेक्नोलॉजी में कई एडवांस फीचर है. इस नए मॉडल में अपडेटेड प्लेटफर्म है, अपडेटेड एक्सटीरियर है बिलकुल नया पेट्रोल इंजन है जो 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. कस्टमर New Age Baleno की बुकिंग 11,000 रुपये की शुरुआती पेमेंट देकर कर सकते हैं. कस्टमर का मारुति सुजुकी के नेक्सा वेबसाइट या फिर नजदीक के मारुति सुजुकी के नेक्सा शोरूम में जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
New Age Baleno की बुकिंग शुरू होने पर कंपनी के सीनियर एक्सीक्यूटिव डॉयरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शंशाक श्रीवास्तव ने कहा कि Baleno ब्रांड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक को फिर से परिभाषित किया है. 1 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ, यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट पर राज करता है और लगातार देश में शीर्ष 5 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल रहा है. उन्होंने कहा कि New Age Baleno ने बेहतरीन शहरी क्रूज़िंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बेहतर इन-कार टेक्नोलॉजी, अभिव्यंजक डिज़ाइन और श्रेणी-अग्रणी सुरक्षा के संगम को प्रेरित करके कारों के लिए एक नया बेंचमार्क पेश किया है.
New Age Baleno अपनी उन्नत विशेषताओं के साथ अपने ग्राहकों को एक असाधारण अनुभव प्रदान करेगा. जारी किया गया पहले टीज़र में इस सेगमेंट में पहला हेड-अप डिस्प्ले दिखाता है जो एक इमर्सिव ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा, HUD फीचर ग्राहकों को स्पीडोमीटर, क्लाइमेट कंट्रोल आदि से महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से प्रदर्शित करके सड़क से नज़रें हटाये बिना ड्राइव करने की अनुमति देता है. आपको बता दें मारुति सुजुकी की Baleno का मुकाबला अपने सेंगमेंट की अन्य कारें Hyundai की i20, Tata Motors की Altroz और Volkwagen Polo से है.
ये भी पढ़ें:
Explainer: क्या विधानसभा चुनाव की वजह से नहीं बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम?
LPG Cylinder: खुशखबरी! अब फ्री में बुक कराएं Gas Cylinder, नहीं देना होगा एक भी पैसा, जानिए कैसे?