Maruti Suzuki की कारें हुई महंगी, खरीदने से पहले एक बार चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स
Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने कई मॉडलों के दाम 4.3 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं.
Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने कई मॉडलों के दाम 4.3 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादन लागत (Production Cost) में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा है. कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 फीसदी तक की वृद्धि की है.
कई मॉडल के बढ़े रेट्स
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों की भारित औसत कीमत में 1.7 फीसदी की वृद्धि हुई है. नए कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं. मारुति आल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल बेचती है. इनकी कीमत 3.15 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये है. पिछले साल मारुति ने अपनी कारों के दाम तीन बार बढ़ाए थे.
4.9 फीसदी बढ़े रेट्स
पिछले साल जनवरी में मारुति ने कीमतों में 1.4 फीसदी, अप्रैल में 1.6 फीसदी और सितंबर में 1.9 फीसदी यानी कुल मिलाकर 4.9 फीसदी की वृद्धि की थी. कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि आवश्यक जिंसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान आए उछाल की वजह से उसे अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ेगे.
साल में 3 बार बढ़े दाम
आपको बता दें कंपनी ने साल 2021 में भी कीमतों में 3 बार इजाफा किया था. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 1.4 फीसदी कीमतों में इजाफा किया था. वहीं, अप्रैल में 1.6 फीसदी और फिर उसके बाद सितंबर महीने में 1.9 फीसदी कीमतों में इजाफा किया था. कंपनी ने साल 2021 में कुल मिलाकर 4.9 फीसदी तक कीमतों में इजाफा किया था.