Maruti Suzuki Results : Semiconductor Chip की कमी का असर ऑटो कंपनियों के नतीजों पर देखा जा रहा है. देश की सबसे ऑटो कंपनी Maruti Suzuki India Limited ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही ( जुलाई से सितंबर ) के नतीजों का ऐलान किया है. नतीजों के मुताबिक बीते साल की इसी तिमाही के मुकाबले कंपनी के मुनाफे (Net Profit) में  65 फीसदी की कमी आई है. 


Maruti Suzuki का मुनाफा घटा 


Maruti Suzuki का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही ( Quarter) में रहे 1,372 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया.  हालांकि अप्रैल से जून की पहली तिमाही ( First Quarter ) के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 7 फीसदी की बढ़त आई है. पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 441 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का रेवेन्यु 10% बढ़कर 20,539 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2020-21 की दूसरी तिमाही में यह 18,745 करोड़ रुपये था.  


Chip की कमी का असर सेल्स पर 


COVID-19 के चलते दुनिया भर में Semiconductor Chip की कमी देखी जा रही है, जिसके चलते उत्पादन प्रभावित हुआ है तो कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के कारण भी कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है. Maruti Suzuki के शेयर पर नजर डालें तो बुधवार को ये 0.81 फीसदी बढ़कर 7356.25 रुपये पर बंद हुआ.


ये भी पढ़ें : 


Paints Price Hike : त्योहारों में महंगाई का एक और झटका, घर की रंगाई - पुताई हुई महंगी, 10 फीसदी तक बढ़े पेंट्स के दाम


Petrol Diesel Price Update : अक्टूबर महीने में आज 20 वीं बार बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए हर शहर में क्या है आज कीमत