Maruti Suzuki India Q1 Result: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया इंडिया (Maruti Suzuki India) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने कोविड-19 से प्रभावित वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 475 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.


कंपनी की सेल्स बढ़कर हुई 26512 करोड़
MSI ने बुधवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री बढ़कर 26,512 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,776 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका प्रदर्शन महामारी के कारण प्रभावित हुआ था. ऐसे में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही से समान आधार पर नहीं हो सकती है. 


जून तिमाही में बेचे 4,67,931 यूनिट
मारुति ने जून तिमाही के दौरान 4,67,931 वाहनों की बिक्री की है. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3,53,614 वाहन बेचे थे. बयान के मुताबिक, घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 3,98,494 इकाई की रही. इस दौरान कंपनी ने 69,437 वाहनों का निर्यात किया.


शुद्ध लाभ बढ़कर पहुंचा 1000 करोड़ के पार
मारुति सुजुकी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 1,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 440 करोड़ रुपये था. कंपनी की शुद्ध आय भी अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 25,286 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,799 करोड़ रुपये थी.


कंपनी के शेयर्स 1.62 फीसदी चढ़े
मारुति ने बताया कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण 2022-23 की पहली तिमाही में करीब 51,000 इकाइयों के उत्पादन का नुकसान हुआ. कंपनी के पास जून तिमाही के अंत तक 2,80,000 इकाइयों की बुकिंग का ऑर्डर वेटिंग में है. इस बीच, मारुति सुजुकी का शेयर बीएसई में 1.62 फीसदी चढ़कर 8,660.05 रुपये पर बंद हुआ.


यह भी पढ़ें:
Bank Holidays: रक्षाबंधन-जनमाष्टमी समेत कई त्योहारों पर बंद रहेंगे बैंक, अगस्त में पूरे 18 दिन की रहेगी छुट्टी, फटाफट चेक करें लिस्ट


Indian Railways: जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर जैसी कई जगह घूमने का मौका, रहने की व्यवस्था होगी फ्री, जल्दी से करा लें बुकिंग