Maruti Suzuki Q3 Results: मारुति सुजुकी के घोषित किए तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे, शेयरों में 7 फीसदी की आई तेजी
Maruti Suzuki Q3 Results: मारुति सुजुकी के बेहतर नतीजों को बाजार के चलते शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. मारुति का शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 8600 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

Maruti Suzuki Q3 Results: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए नतीजों का ऐलान किया है. इन नतीजों के मुताबिक मारुति के मुनाफे में 48 फीसदी की कमी आई है. अक्टूबर से दिसंबर के बीच तीसरी तिमाही में मारुति का मुनाफा 1042 करोड़ रुपये रहा है.
आपको बता दें बीते वित्तीय वर्ष के इसी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1997 करोड़ रुपये रहा था जो इस वित्त वर्ष की तिमाही में 48 फीसदी घटकर 1042 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू 23,253 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले एक फीसदी कम है. इससे पहले दूसरी तिमाही में मारुति का रेवेन्यू 20,551 करोड़ रुपये रहा था.
आपको बता दें 2021 में मारुति सुजुकी को बहुतेरे दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ कंपनी को सेमीकंडक्टर की कमी का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते उत्पादन और सेल्स पर असर पड़ा है. हालांकि जनवरी 2022 में कीमतों में बढ़ोतरी कर कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी को ग्राहकों को ऊपर डालने का प्रयास किया है.
मारुति सुजुकी के नतीजों को बाजार के अनुमान से बेहतर बताया जा रहा है जिसके चलते नतीजे घोषित होने के बाद शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. मारुति का शेयर 6.48 फीसदी की तेजी के साथ 8573 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Property Prices: 2022 में 30 फीसदी तक बढ़ सकते हैं प्रॉपर्टी के दाम, लागत में बढ़ोतरी का दिया हवाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

