Maruti Suzuki Q2 Results: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने शुक्रवार को बताया कि त्‍योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. इस बार उसका तिमाही मुनाफा 4 गुना बढ़ गया है. इस त्‍योहारी सीजन की बिक्री से लग रहा है कि भारतीय वाहन उद्योग फिर से फर्राटा भरने लगा है.


कंपनी ने क्या कहा 


मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का कहना है कि उसे जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 2,061.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 4 गुना बढ़ा है. अगर पिछले साल की सितंबर तिमाही की बात करें तो कंपनी को 475.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान कंपनी का परिचालन राजस्‍व करीब 46 फीसदी बढ़ा और यह 29,931 करोड़ रुपये पहुंच गया है.


36 फीसदी ज्‍यादा हुई बिक्री


मारुति सुजुकी इंडिया का कहना है कि त्‍योहारी सीजन के कारण सितंबर तिमाही में उसकी गाड़ियों की बिक्री 36 फीसदी बढ़ गई. कंपनी ने कुल 517,395 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो अभी तक किसी भी तिमाही में हुई बिक्री का रिकॉर्ड है. इसमें घरेलू बाजार में बिकीं 4.54 लाख गाडि़यों के साथ विदेशी बाजारों में निर्यात की गई 63,195 गाड़ियां भी शामिल हैं. यह मांग महामारी के बाद बाजार खुलने और रोजगार के मोर्चे पर सुधार आने की वजह से बढ़ी है.


4.12 लाख गाडि़यों की डिलीवरी पेंडिंग 


त्‍योहारी सीजन (Festive Season) में गाड़ियां की बिक्री का आलम यह है कि शोरूम में वाहन नहीं बचे हैं. साथ ही ग्राहकों को डिलीवरी के लिए कई महीनों वेटिंग झेलना पड़ रहा है. मारुति सुजुकी का कहना है कि अभी उसके पास 4.12 लाख गाड़ियां की डिलीवरी पेंडिंग है, जिसका ऑर्डर सितंबर तक मिल चुका है. इसमें से 1.30 गाड़ियां हाल में लॉन्च हुए मॉडलों की हैं. इन गाड़ियों की डिलीवरी में अभी कुछ महीने और लग सकते है.


यह हुआ कंपनी का खर्च 


मारुति ने कहा कि रिकॉर्ड बिक्री से मुनाफे में जबरदस्‍त उछाल आया है. कई जगहों पर लागत बढ़ गई है. कंपनी ने एक तरफ तो फॉरेन एक्‍सचेंज जैसे टूल का लाभ उठाया और अपनी लागत घटाई है, इसी दौरान विज्ञापनों पर खर्च काफी बढ़ गया है. पॉवर और फ्यूल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ जिससे उत्‍पादन लागत बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें- Xiaomi: भारत में MI Pay और Mi Credit फाइनेंशियल सर्विस हुई बंद, देखें क्या होगा असर