Maruti Suzuki Sale in February: ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automible Company) ने आज अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. फरवरी महीने में Maruti Suzuki की सेल में गिरावट देखने को मिली है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की फरवरी में थोक बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,64,056 इकाई रही. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 1,64,469 वाहन बेचे थे.
कंपनी ने उठाए कई बड़े कदम
पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 8.46 फीसदी घटकर 1,40,035 इकाई रही. एक साल पहले फरवरी 2021 में यह 1,52,983 इकाई थी. MSI ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों पर मामूली प्रभाव पड़ा है. कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिये हर संभव कदम उठाए हैं.’’
छोटी कारों की गिरी बिक्री
आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री आलोच्य महीने में 17.81 फीसदी घटकर 19,691 इकाई रही जो फरवरी 2021 में 23,959 इकाई थी. इसी प्रकार, कॉम्पैक्ट वाहन खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इगनिस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल की बिक्री इस साल फरवरी में 3.38 फीसदी घटकर 77,795 इकाई रही जो फरवरी 2021 में 80,517 इकाई थी.
इन मॉडल्स की भी गिरी सेल
इसके अलावा मझोले आकार की सेडान कार सियाज की बिक्री आलोच्य महीने में बढ़कर 1,912 इकाई रही जो फरवरी 2021 में 1,510 इकाई थी. उपयोगी वाहनों की श्रेणी में विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री पिछले महीने घटकर 25,360 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 26,884 इकाई थी.
निर्यात दो गुना बढ़ा
बयान के मुताबिक, कंपनी का निर्यात फरवरी में दो गुना से अधिक बढ़कर 24,021 इकाई रहा जो एक साल पहले फरवरी 2021 में 11,486 इकाई था.
जानें और किन कंपनियों की गिरी सेल
आपको बता दें मारुति के अलावा हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motors India), टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) की सेल में भी गिरावट आई है. इसके अलावा टाटा मोटर्स के लिए फरवरी महीना काफी अच्छा रहा है. टाटा मोटर्स की सेल में इस महीने इजाफा देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: