Maruti Suzuki Car Sales Drop : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की अक्टूबर महीने में सेल्स में कमी आई है. कंपनी के मुताबिक अक्टूबर महीने में कंपनी के कारों की सेल्स में 32 फीसदी की गिरावट आई है. कारों की मांग को बढञी है लेकिन सेमीकंडक्टर के प्रोडक्शन में कमी के चलते कारों की सेल्स घटी है.
चिप की कमी के चलते घटा प्रोडक्शन
मारुति सुजुकी के मुताबिक अक्टूबर, 2021 में डीलर्स को 1,12,788 कारों की सप्लाई की गई जबकि अक्टूबर 2020 में 1,66,825 कारों की सप्लाई की गई थी. हालांकि कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स की कमी के चलते गाड़ियों के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. हालांकि इसके असर को कम करने लिये कंपनी ने कई कदम उठाये हैं.
चिप की कमी से त्योहारों का चमक फीका
दरअसल दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसा त्योहार का ऑटो कंपनियों को पूरे साल इंतजार रहता है. इस दौरान सबसे ज्यादा गाड़ियों की सेल्स होती है. लेकिन सेमीकंडक्टर चिप की की कमी के चलते गाड़ियों का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि ऑटो कंपनियां इस त्योहारों पर उम्मीद के मुताबिक गाड़ियां नहीं बेच पा रही हैं. ज्यादातर गाड़ियों की डिलिवरी पर वेंटिंग पीरियड 5 से 6 महीने चल रहा है. मतलब ये हुआ कि कस्टमर्स को बुक कराने के बावजूद अपने सपनों की गाड़ी की डिलिवरी के लिये लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
शेयर बाजार में तेजी का असर वहीं मारुति सुजुकी के शेयर पर भी नजर आ रहा है. मारुति का स्टॉक 1.57 फीसदी की उछाल के साथ 7,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Diwali 2021: इस ब्रोकिंग कंपनी के मुताबिक बैंकिंग और खपत वाले शेयरों में होगी जोरदार कमाई