(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maruti Suzuki ने मई में बेचीं 1,61,413 यूनिट, ऑल्टो जैसी छोटी कारों की सेल्स में आया बंपर उछाल
Maruti Suzuki Sales: MSI की कुल बिक्री मई 2022 में 1,61,413 इकाई रही है. कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. वहीं, मई, 2021 में कंपनी ने 46,555 वाहन बेचे थे.
Maruti Suzuki India Sales Data: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मई महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. मई 2022 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. MSI की कुल बिक्री मई 2022 में 1,61,413 इकाई रही है. कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. वहीं, मई, 2021 में कंपनी ने 46,555 वाहन बेचे थे.
कंपनी ने जारी किया बयान
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,34,222 इकाई पर पहुंच गई. मई, 2021 में यह 35,293 इकाई थी.
मई 2022 में कोविड का रहा था असर
वाहन विनिर्माता ने कहा, ‘‘कंपनी के मई, 2022 के बिक्री आंकड़ों की तुलना मई, 2021 से नहीं की जा सकती क्योंकि उस समय कोविड-19 महामारी की वजह से उसका परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था.’’
छोटी कारों की बिक्री रही 17400 से ज्यादा
पिछले महीने कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 17,408 इकाई रही. पिछले साल के समान महीने में यह 4,760 इकाई रही थी. कंपनी ने कहा कि इस साल मई में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 67,947 इकाई रही. पिछले साल की समान अवधि में यह 20,343 इकाई थी.
कितनी रही सेडान, सियाज की बिक्री?
समीक्षाधीन अवधि में मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 586 इकाई रही. मई, 2021 में यह 349 इकाई थी. एमएसआई ने कहा कि पिछले महीने विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 28,051 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 6,355 इकाई रही थी.
यह भी पढ़ें:
Manufacturing Sector Growth: मई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार रही स्थिर, 54.6 रहा PMI Index
Stock Market: बाजार में हावी रही मुनाफावसूली, सेंसेक्स 185 अकं फिसला, निफ्टी 16500 के पार क्लोज