Maruti Suzuki Sales in June: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी की जून महीने की बिक्री में उछाल देखने को मिला है. MSI (Maruti Suzuki India) की कुल सेल्स 5.7 फीसदी बढ़कर 1,55,857 इकाई पर पहुंच गई है. मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जून, 2021 में डीलर के पास 1,47,368 इकाइयां भेजी थी.


छोटी कारों की बिक्री घटी
कंपनी की घरेलू बिक्री जून, 2022 में 1.28 फीसदी बढ़कर 1,32,024 इकाई हो गई, जबकि जून, 2021 में यह 1,30,348 इकाई रही थी. पिछले महीने ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री घटकर 14,442 इकाई रह गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 17,439 इकाइयां बेची थी.


स्विफ्ट, सेलेरियो की कितनी हुई सेल
आपको बता दें जून, 2022 में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री बढ़कर 77,746 इकाई पर पहुंच गई. जून 2021 में यह संख्या 68,849 इकाई रही थी.


सेडान सियाज की बिक्री बढ़ी
इसके अलावा मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,507 इकाई पर पहुंच गई, जबकि जून, 2021 में 602 वाहन बिके थे. एमएसआई ने कहा कि हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसे वाहनों की बिक्री घटकर 18,860 इकाई रह गई जबकि जून, 2021 में 28,172 वाहनों की बिक्री हुई थी.


पिछले महीने बढ़ा कंपनी का निर्यात 
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात बढ़कर 23,833 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 17020 इकाई रहा था.


यह भी पढ़ें:
Multibagger Adani Stock: अडानी के इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 64 लाख, दिया बंपर रिटर्न, जानें क्या आपका भी लगा है पैसा?


Manufacturing Sector की रफ्तार पड़ी धीमी, 9 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा आंकड़ा